Stock Market Trends: अगले सप्ताह रुपये की चाल, ब्रेंट क्रूड तेल और विदेशी निवेशकों के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
नई दिल्ली: Factors For Stock Market Trends: इस हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में काफी उथल-पुछल देखा गया है. जिसके चलते अगले सप्ताह बाजार की चाल क्या रहेगी इसपर निवेशकों का ध्यान बना हुआ है. शेयर बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक रुझान और चीन में कोविड महामारी की स्थिति इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल (Stock Market Trends) तय करेंगे. उनका कहना है कि चीन सहित कुछ अन्य देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पिछले सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों (Stock Market Investors) के रुख में बदलाव देखा गया है. जिसका सीधा असर बाजार के कारोबार पर पड़ा है.
इसके अलावा, अमेरिका के मजबूत वृद्धि आंकड़ों के चलते फेडरल रिजर्व द्वारा अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभवना की वजह से भी बाजार में कमजोरी आई है. पिछले सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,492.52 अंक यानी 2.43 प्रतिशत के नुकसान के साथ 59,845.29 पर और निफ्टी (Nifty) 462.2 अंक यानी 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,806.8 के स्तर पर बंद हुआ.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, ''दिसंबर महीने के अनुबंधों की निर्धारित डेरिवेटिव समाप्ति प्रतिभागियों को व्यस्त रखेगी. इसके अलावा कोविड मामलों में बढ़ोतरी से अस्थिरता बढ़ेगी.''
आपको बता दें कि अगले सप्ताह रुपये की चाल, ब्रेंट क्रूड तेल और विदेशी निवेशकों के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. इस बीते सप्ताह आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) सात पैसे की तेजी के साथ 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा, ''चीन में कोविड (Covid-19) संक्रमण में बढ़ोतरी और मंदी की आशंका से वैश्विक इक्विटी बाजार प्रभावित होंगे''. इसके अलावा जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है कि अगले सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने का अनुमान है, क्योंकि निवेशक चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नजर रख रहे हैं.