खास बातें
- सेंसेक्स 265.57 अंकों की बढ़त के साथ 17,728.61 पर जबकि निफ्टी 84.20 अंक बढ़कर 5310.00 पर बंद हुआ।
Mumbai: देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.57 अंकों की बढ़त के साथ 17,728.61 पर जबकि निफ्टी 84.20 अंक बढ़कर 5310.00 पर बंद हुआ। इससे पहले बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.09 अंक बढ़कर 17,519.13 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 6.15 अंक गिरकर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17752.56 के ऊपरी और 17295.62 के निचले स्तर तक कारोबार किया। निफ्टी ने 5319.45 के ऊपरी और 5177.70 के निचले स्तर तक कारोबार किया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 183.74 अंक उछलकर 6475.92 पर जबकि स्मॉलकैप 223.14 अंक चढ़कर 7808.79 पर बंद हुआ। बीएसई के कुल 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी जबकि दो में गिरावट का रुख देखा गया। सूचना प्रौद्योगिकी (0.12 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) में गिरावट आई। बैंकिंग (3.50 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.58 फीसदी), ऑटो (2.56 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (2.04 फीसदी) सेक्टर में दो फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल जयप्रकाश एसोसिएट्स (7.35 फीसदी), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (5.20 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.17 फीसदी), एल एंड टी (3.99 फीसदी) और एचडीएफसी (3.89 फीसदी) के शेयरों में काफी अच्छी तेजी देखी गई। इसी तहर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.27 फीसदी), टाटा पावर (1.59 फीसदी), भारती एयरटेल (1.08 फीसदी), और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (1.03 फीसदी) के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। बीएसई में कारोबार का रुख सकारात्मक रहा और 2083 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 762 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।