Stock Market Opening: शेयर बाजार में बढ़त बरकारार, सेंसेक्स- निफ्टी तेजी के साथ खुले

Stock Market Opening Today Latest Updates: बैंक निफ्टी में आज 197 अंकों की तेजी के साथ 42827 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

Stock Market Opening: शेयर बाजार में बढ़त बरकारार, सेंसेक्स- निफ्टी तेजी के साथ खुले

Stock Market Opening Today: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बढ़त का सिलसिला बरकरार है. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं. आज के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 295 अंक चढ़कर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) 75 अंकों की तेजी के साथ 18089 पर खुला है. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में आज 197 अंकों की तेजी के साथ 42827 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई है.आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के शेयरों में टाटा मोटर्स (Tata Motors), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), टाटा स्टील (Tata Steel) और एनटीपीसी (NTPC) में तेजी देखी गई है.

इसके अलावा बैंकिंग और आईटी शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है. लेकिन  फार्मा शेयरों में बढ़त बरकरार है. हालांकि, शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही.

सुबह 9:40 बजे सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए कारोबार करते दिखाई दिखे हैं. 9:40 बजे सेंसेक्स 19.36 अंकों यानी 0.032% प्रतिशत की तेजी के साथ 60,585.78 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी भी 19.85 अंक बढ़कर 18,034.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके कुछ समय बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स निशान में पहुंच गए. 9:45 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 73.13 अंकों यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 60,493.29 पर पहुंच गया. इसके साथ ही निफ्टी भी 21.90 अंक यानी 0.12  प्रतिशत फिसलकर 17,992.70 पर कारोबार कर रहा था.

भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 82.70 प्रति डॉलर पर खुला.अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले सोमवार को भारतीय रुपया 17 पैसे की तेजी के साथ 82.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 

आपको बता दें कि कल हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) ने 207.80 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार का अंत किया था. 

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FPI) ने 1 से 23 दिसंबर 2022 के दौरान शेयर बाजार में करीब 11,557 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com