
Stock Market Opening: आज यानी 31 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) सपाट नोट पर खुला. बजट से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 270.42 अंक की तेजी के साथ 59,770.83 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 82.5 अंक की बढ़त के साथ 17,731.45 के स्तर पर खुला. वैश्विक बाजारों में कमजोरी और आम बजट (Budget 2023) से पहले निवेशकों के सतर्क रूख अपनाने की वजह से बाजार प्रभावित हुआ, इसके साथ ही विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने का असर भी शेयर बाजार पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें
सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स 200.85 अंक (0.34%) टूटकर 59,299.56 पर और निफ्टी 45.10 (0.26%) की गिरावट के साथ 17,603.85 पर कारोबार करता दिका है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अडानी पोर्ट्स, यूपीएल और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंडाल्को के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है. आज अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.5% की बढ़त के साथ खुले हैं. वहीं, 11:50 बजे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 85.50 अंक यानी 2.96% की तेजी के साथ 2,978.35 पर कारोबार कर रहे हैं.

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव वाले सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स (Sensex) 169.51 यानी 0.29% की बढ़त के साथ 59,500.41 के लेवल पर और निफ्टी (Nifty) 44.60 अंक यानी 0.25% की तेजी के साथ 17,648.95 के लेवल पर कारोबार का अंत किया.
एक्सचेंज के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 6,792.0 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.