Stock Market Opening: शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली: Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज यानी 30 जनवरी को लाल निशान पर खुला है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 229.21 यानी 0.39% के नुकसान के साथ 59,101.69 के लेवल पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 62.40 यानी 0.35% की गिरावट के साथ 17,541.95 पर खुला. हालांकि, इसके बाद बाजार में रिकवरी हुई और यह हरे निशान में पहुंच गया.
सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 143.15 अंकों यानी 0.24% बढ़कर 59,474.05 पर और निफ्टी 61.05 अंक यानी 0.35% की तेजी के साथ 17,665.40 पर पहुंच कर कारोबार करता नजर आया है.
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप सामूहिक रूप से 2,16,092.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ.
वहीं, शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश्कों (FPI) बिकलाव बने हुए हैं. एफपीआई ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है. इससे पहले भारतीय शेयरों में एफपीआई ने दिसंबर में 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,239 करोड़ रुपये डाले थे. साल 2022 में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से कुल मिलाकर 1.21 लाख करोड़ रुपये निकाले थे.