सेंसेक्स 97 अंक और निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स 97 अंक और निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद

मुंबई:

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है. सेंसेक्स 97 अंक लुढ़ककर 28,085 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 8,678 पर बंद हुआ. आरबीआई द्वारा मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा जारी किए जाने से पहले निवेशकों की ओर से सतर्कता बरतने के बीच बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार में 55 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज हुई थी और एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 8,700 के स्तर से नीचे चला आया था.

सूचकांक 55.20 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 28,127.37 पर चल रहा था जिसमें पिछले तीन सत्रों में 485.06 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी. एनएसई निफ्टी भी 19.45 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 8,691.90 पर चल रहा था.

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिल-जुले रुझान और प्रतिभागियों की ओर से लिवाली के मद्देनजर बाजार के रुझान पर असर हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com