शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा

शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 228 से अधिक अंक टूटा और एनएसई निफ्टी भी 7,800 से नीचे आ गया। ऐसा निराशाजनक वृहत्-आर्थिक आंकड़ों और एशियाई बाजार में कमजोर रुझान के बीच निवेशकों द्वारा बिकवाली करने के कारण हुआ।

सूचकांक संवत 2071 के पहले दिन, बुधवार को मुहूर्त कारोबार के दौरान 123.69 अंक चढ़ा था, जो आज 228.41 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 25,638.54 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 80.75 अंक या 1.03 प्रतिशत टूटकर 7,744.25 पर आ गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन सितंबर में घटकर चार महीने के न्यूनतम स्तर 3.6 प्रतिशत पर आने और खुदरा मुद्रास्फीति के अक्तूबर माह के दौरान बढ़कर पांच प्रतिशत पर पहुंच जाने के कारण बाजार का रुझान प्रभावित हुआ। इसके अलावा एशियाई बाजारों में नरमी के रुख से भी भारतीय बाजार प्रभावित हुआ।