यह ख़बर 19 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

शेयर बाजार आज रहेंगे बंद

खास बातें

  • देश के प्रमुख शेयर बाजार बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज शुक्रवार 19 अप्रैल, 2013 को रामनवमी के मौके पर बंद रहेंगे।
मुंबई:

देश के प्रमुख शेयर बाजार बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज शुक्रवार 19 अप्रैल, 2013 को रामनवमी के मौके पर बंद रहेंगे। गत चार दिनों के संक्षित कारोबारी सप्ताह में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में चार फीसदी से अधिक तेजी रही।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 285.30 अंकों की तेजी के साथ 19,016.46 पर और निफ्टी 94.40 अंकों की तेजी के साथ 5,783.10 पर बंद हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गत सप्ताह गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पिछले शुक्रवार के स्तर से 4.24 फीसदी या 773.9 अंकों की तेजी के साथ और एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी इसी अवधि में 4.6 फीसदी या 254.55 अंकों की तेजी बनाकर बंद हुआ।