खास बातें
- एशियाई बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच विदेशी कोषों की सतत बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161 अंक टूटा।
मुंबई: एशियाई बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच विदेशी कोषों की सतत बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161 अंक टूटा।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के पहले ही पांच मिनट में 161.61 अंक टूटकर 17,324.41 अंक दर्ज किया गया। बुधवार को इसमें 11.40 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार व शुक्रवार को बाजार बंद रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 50.35 अंक टूटकर 5,272.55 अंक दर्ज किया गया।