खास बातें
- सेंसेक्स 111.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,486.02 पर और निफ्टी 35.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,322.90 पर बंद हुआ।
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,486.02 पर और निफ्टी 35.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,322.90 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.16 अंकों की गिरावट के साथ 17,553.26 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का ऊपरी स्तर साबित हुआ। सेंसेक्स ने 17,436.60 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। भेल (3.54 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.99 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.75 फीसदी), ओएनजीसी (0.29 फीसदी) और एनटीपीसी (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (3.15 फीसदी), गेल इंडिया (2.80 फीसदी), भारती एयरटेल (1.99 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.99 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.88 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,328.65 पर खुला। निफ्टी ने 5,338.40 के ऊपरी तथा 5,305.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक जहां लगभग पिछले दिन के स्तर पर ही बंद हुआ वहीं स्मॉलकैप सूचकांक में मामूली तेजी रही। मिडकैप 1.63 अंकों की गिरावट के साथ 6,473.87 पर और स्मॉलकैप 27.21 अंकों की तेजी के साथ 6,844.90 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों बिजली (0.42 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.27 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.35 फीसदी), धातु (1.02 फीसदी), बैंकिंग (0.75 फीसदी), तेल एवं गैस (0.60 फीसदी) तथा वाहन (0.45 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1446 शेयरों में तेजी और 1344 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।