यह ख़बर 18 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुनाफावसूली से शेयर बाजार का लाभ सिमटा, सेंसेक्स 34 अंक चढ़ा

खास बातें

  • मुनाफावसूली का दौर चलने से बंबई शेयर बाजार ने आज शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में सेंसेक्स 34 अंक की सीमित बढ़त के साथ बंद हुआ।
मुंबई:

मुनाफावसूली का दौर चलने से बंबई शेयर बाजार ने आज शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में सेंसेक्स 34 अंक की सीमित बढ़त के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लघु अवधि की ऋण दरों में कटौती के कारण सेंसेक्स तेजी से चढ़ा था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली चलने से इसका लाभ सीमित रह गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 34.45 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.39 अंक पर बंद हुआ। एक समय इसने दिन का उच्च स्तर 17,522.80 अंक छुआ था। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 263 अंक चढ़ा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.30 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ के साथ 5,300 अंक पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत से यहां भी बाजार बढ़त के साथ खुला। लेकिन यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से यहां मुनाफावसूली का दौर चला। वाहन ऋण सस्ता होने की उम्मीद में वाहन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।
वाहन वर्ग का सूचकांक 1.52 प्रतिशत बढ़कर 10,529.39 अंक पर पहुंच या। टाटा मोटर्स का शेयर 2.70 प्रतिशत चढ़ा, जबकि हीरो मोटो कार्प में 0.87 प्रतिशत, मारुति सुजूकी में 0.62 प्रतिशत, अपोलो टायर्स में 2.02 प्रतिशत और बजाज आटो में 2.59 प्रतिशत का लाभ रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.40 फीसद के लाभ के साथ बंद हुआ।