यह ख़बर 17 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 39 अंक और सुधरा

खास बातें

  • बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 39 अंक ऊपर बंद हुआ। बिजली, पूंजीगत सामान और रीयल्टी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा।
मुंबई:

बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 39 अंक ऊपर बंद हुआ। बिजली, पूंजीगत सामान और रीयल्टी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा।

पिछले तीन कारोबारी सत्र में 556 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 38.79 अंक उपर 20,286.12 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.40 अंक मजबूत होकर 6,187.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 18.03 अंक मजबूत होकर 11,972.52 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट के मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती करने की उम्मीद में विदेशी कोषों की जबर्दस्त लिवाली से बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, एशियाई बाजारों में मजबूती और यूरोपीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने से भी स्थानीय बाजारों की धारणा मजबूत हुई।