यह ख़बर 09 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईआईपी के निराशाजनक आंकड़ों से सेंसेक्स 40 अंक लुढ़का

खास बातें

  • उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 39.69 अंक की गिरावट के साथ 17,560.87 अंक पर आ गया। जून माह के निराशाजनक औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के बीच भारती एयरटेल, एसबीआई तथा एचडीएफसी में बिकवाली से सेंसेक्स में गिरावट आई।
मुंबई:

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 39.69 अंक की गिरावट के साथ 17,560.87 अंक पर आ गया। जून माह के निराशाजनक औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के बीच भारती एयरटेल, एसबीआई तथा एचडीएफसी में बिकवाली से सेंसेक्स में गिरावट आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 102 अंक की बढ़त के साथ खुला। लेकिन जैसे ही यह खबर आई कि जून में औद्योगिक उत्पादन 1.8 प्रतिशत घट गया है सेंसेक्स का लाभ नीचे आने लगा और अंत में यह नुकसान के साथ बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15.05 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,322.95 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 5,312.10 से 5,368.20 अंक के दायरे में घूमता रहा।

सेंसेक्स की गिरावट में भारती एयरटेल का प्रमुख योगदान रहा। कंपनी का शेयर 6.40 प्रतिशत और लुढ़क गया। कल इसमें 6.60 फीसद की गिरावट आई थी।

एसबीआई और एचडीएफसी में भी 3.6 से 4.3 फीसद के दायरे में गिरावट आई, जिससे बाजार का ‘मूड’ और खराब हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बार्कलेज ने कहा, ‘‘औद्योगिक उत्पादन जून में 1.8 प्रतिशत घटा। यह बाजार उम्मीदों के विपरीत है। बाजार औद्योगिक उत्पादन में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहा था। रिफाइनरी, बैंकिंग और टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, जबकि एफएमसीजी, धातु और वाहन कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।