इस्पात उद्योग के अच्छे दिन आएंगे, बुरा दौर समाप्त : टाटा स्टील

इस्पात उद्योग के अच्छे दिन आएंगे, बुरा दौर समाप्त : टाटा स्टील

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कोलकाता:

टाटा स्टील इंडिया के प्रबंध निदेश टी वी नरेंद्रन ने गुरुवार को कहा कि इस्पात उद्योग के लिए ‘बुरा दौर’ समाप्त हो चुका है और उद्योग के लिए बेहतर समय आने की उम्मीद है। नरेंद्र ने सीआईआई के एक कार्य्रकम के अवसर पर कहा, ‘बुरा दौर पीछे छूट गया है।’

इस्पात कीमतों की ज्रिक करते हुए नरेंद्रन ने कहा कि वे अगले कुछ महीने के लिए कीमतों के दायरे के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाना चाहेंगे लेकिन घरेलू इस्पात कीमतें अब भी सरकार द्वारा फरवरी में तय न्यूनतम आयात मूल्य से नीचे हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही के समय में घरेलू कीमतों में 3000 रुपये की तेजी आई है। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय इस्पात कीमतों में भी 15 प्रतिशत की तेजी आई है। नरेंद्र ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित बजट व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से घरेलू मांग को बल मिलेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)