कोल ब्लॉकों के आवंटन से राज्यों को 15 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे : गोयल

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मौजूदा नीलामी समेत कोयला ब्लॉकों के आवंटन से अगले 30 साल में संबंधित राज्यों को 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोयला ब्लॉक के आवंटन से इस ईंधन का इस्तेमाल करने वाले संयंत्रों के लिए इसकी आपूर्ति बढ़ेगी।

गोयल ने संवाददाताओं से कहा, महत्वपूर्ण चीज यह है कि इन कोयला ब्लॉकों की नीलामी से तीन से चार बेहद महत्वपूर्ण बदलाव होंगे...कुल मिलाकर कोयले का इस्तेमाल करने वाले संयंत्रों तक पर्याप्त मात्रा में ईंधन पहुंचने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद बिजली की लागत कम होगी, क्योंकि नीलामी का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। इस नीलामी से प्राप्त राशि का महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्वी राज्यों खासकर ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ को मिलेगा। इससे उन्हें अपने विकास में मदद मिलेगी।

गोयल ने कहा, कोयला ब्लॉक की नीलामी के पाचवें दिन तक की स्थिति के अनुसार राज्यों को अगले 30 साल तक करीब 60,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, ...मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन 204 कोयला ब्लॉकों से 15 लाख करोड़ रुपये से कम प्राप्त नहीं करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com