स्पाइसजेट को उधार बंद, मुंबई एयरपोर्ट का फैसला

मुंबई:

घाटे की हवाओं में उड़ती एयरलाइन स्पाइसजेट को मुंबई हवाई अड्डे की तरफ़ से एक और तगड़े झटके के तहत फरवरी से उधार न देने का फ़ैसला किया है। स्पाइसजेट के मुंबई हवाई अड्डे पर बढ़ते बकाये को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कड़े शब्दों में एक खत स्पाइसजेट को लिखा है, जिसकी कॉपी एनडीटीवी इंडिया के पास है।

खत में लिखा गया है, स्पाइसजेट का मुंबई हवाई अड्डे पर दो करोड़ रुपया बकाया है, इसके साथ ही 50% भुगतान पर आप 31 जनवरी तक ही मुंबई से उड़ानें भर सकेंगे। 1 फ़रवरी से आपको सभी उड़ानें, ईंधन इत्यादि काम नक़द पर ही करना होगा।

ख़त के अंत में लिखा है, हम नहीं चाहते कि स्पाइसजेट को शर्मनाक स्थितियों से ग़ुज़रना पड़े, ऐसी स्थितियां रोकना स्पाइसजेट के ही हाथ में है।

स्पाइसजेट के ऑपरेटिंग ऑफ़िसर को लिखा यह ख़त नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के शीर्ष अधिकारियों को भी भेजा गया है।

स्पाइसजेट का मुंबई एयरपोर्ट प्रबंधन पर कुल 20 करोड़ रुपये बकाया था, जिसमें से 15 करोड़ बैंक गांरटी के रूप में प्रबंधन वसूल चुका है। फिलहाल स्पाइसजेट ने मुंबई एयरपोर्ट को पांच करोड़ चुकाने हैं, जिनमें से दो करोड़ का यह तकाज़ा सार्वजनिक हो चुका है।

स्पाइसजेट प्रवक्ता से इस मामले पर संपर्क करने पर एयरलाइन ने कहा, स्पाइसजेट फ़िलहाल हस्तांतरण और पुनर्गठन के अंतिम दौर में है। इस दौरान साझेदारों से जो सहयोग हमें मिला उसके लिए हम आभारी हैं, उम्मीद है यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा।

इसके तुरंत बाद दूसरे एसएमएस में प्रवक्ता ने कहा, एयरपोर्ट प्रबंधन और स्पाइसजेट के बीच का मुद्दा अब निपट गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पाइसजेट के दूसरे एसएमएस का रुखापन और चेतावनी के सुर में लिखा कि एयरपोर्ट प्रबंधन का ख़त जिस संभावना की ओर इशारा कर रहा है, मुंबई से उड़ानें रुकने जितनी 'शर्मनाक स्थितियां' शायद ही कुछ और हो सकती थीं। स्पाइसजेट को मिली फ़ौरी राहत, एयरलाइन के लिए आगे कैसे हालात हो सकते हैं, इसकी ओर गंभीर इशारा करते हैं।