यह ख़बर 21 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ट्रेन में जल्द ही एसएमएस के माध्यम से मिलेगा पसंद का भोजन

नई दिल्ली:

बहुत जल्द ट्रेन में यात्रा करते समय आप एसएमएस के माध्यम से ऑर्डर देकर अपनी पसंद के भोजन का आनंद ले सकते हैं। यात्रियों के सामने खानपान के ढेर सारे विकल्पों की सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर रेलवे एक मोबाइल फोन आधारित सेवा की शुरुआत करने जा रहा है।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-कैटरिंग का एक हिस्सा एसएमएस मोबाइल आधारित सेवा को प्राथमिकता के आधार पर कुछ चुनिंदा ट्रेनों में 25 सितंबर से शुरू किया जाएगा। ई-कैटरिंग सेवा के मामले में समन्वय स्थापित कर रहे आईआरसीटीसी ट्रेन में एसएमएस के माध्यम से भोजन का ऑर्डर देने के लिए एक नए नंबर को अंतिम रूप देने में लगा है।

एक अधिकारी ने कहा, हमारा लक्ष्य यात्रियों को कई सारे विकल्प प्रदान कराना है। पैंट्री कार से भोजन उपलब्ध कराने की सेवा जारी रहेगी, साथ ही एसएमएस आधारित सेवा भी यात्रियों को प्रदान करने की पेशकश की जा रही है। इस योजना के अनुसार एक यात्री अपना पीएनआर नंबर लिखकर एसएमएस के माध्यम से भोजन प्राप्त कर सकेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com