खास बातें
- आगरा तथा जालंधर में परिवारों की आय देश के शहरी परिवारों की औसत आय से अधिक है। एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकालते हुए इन शहरों को 'उम्मीदों का शहर' बताया गया है।
बेंगलुरु: आगरा तथा जालंधर में परिवारों की आय देश के शहरी परिवारों की औसत आय से अधिक है। एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकालते हुए इन शहरों को 'उम्मीदों का शहर' बताया गया है। भारत में शहरीकरण के बारे में मोर्गन स्टेनली की 'अल्फावाइस एविडेंस सीरीज रिपोर्ट' में देश के 200 शीर्ष शहरों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार देश के 50 शीर्ष शहरों में बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे सबसे गतिशील हैं। जबकि बेहतर औसत आय के लिहाज से सबसे संभावनाशील शहरों में औरंगाबाद, भुवनेश्वर तथा रायपुर हैं।