यह ख़बर 11 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सिस्तेमा श्याम ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम नीलामी में 8 सर्कलों के लिए बोली लगाई

खास बातें

  • सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सीडीएमए सेवाओं के लिए 2-जी स्पेक्ट्रम नीलामी में आठ सर्कलों के लिए सोमवार को अकेले ही बोली लगाई।
नई दिल्ली:

सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सीडीएमए सेवाओं के लिए 2-जी स्पेक्ट्रम नीलामी में आठ सर्कलों के लिए सोमवार को अकेले ही बोली लगाई।

नीलामी का दूसरा दौर चल रहा है और ऐसी संभावना है कि यह तीसरे दौर तक खत्म होगी जो इस प्रक्रिया में लगने वाले समय के लिहाज से स्पेक्ट्रम की सबसे कम समय में ऑनलाइन बिक्री होगी।

जीएसम कंपनियों के लिए 2-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पिछले साल नवंबर में हुई थी जो तीन दिनों तक चली थी और इससे सरकार को 9,407 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

वर्ष 2010 में 3-जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी 34 दिनों तक चली थी जिसमें 183 दौर में बोलियां लगाई गई थीं। इसके बाद वायरलेस ब्रॉडबैंड (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी 16 दिनों तक चली थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूरसंचार विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, एसएसटीएल ने नीलामी के लिए 613.75 करोड़ रुपये जमा किए हैं जिससे वह 11 सर्कलों में 2.5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम (1.25 मेगाहर्ट्ज एयरवेव्ज फ्रिक्वेंसी के दो ब्लॉकों) की न्यूनतम मात्रा के लिए बोली लगाने की पात्र बन गई है।