खास बातें
- जापानी इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी, शार्प कॉरपोरेशन ने दुनियाभर में कुल 11 हजार नौकरियों की कटौती करने और बैंक ऋण हासिल करने के लिए लगभग 2.7 अरब डॉलर की राशि जुटाने हेतु अपनी सम्पत्तियों व कारखानों को बेचने की योजना बनाई है।
ओसाका: जापानी इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी, शार्प कॉरपोरेशन ने दुनियाभर में कुल 11 हजार नौकरियों की कटौती करने और बैंक ऋण हासिल करने के लिए लगभग 2.7 अरब डॉलर की राशि जुटाने हेतु अपनी सम्पत्तियों व कारखानों को बेचने की योजना बनाई है। यह जानकारी मीडिया रपटों में बुधवार को सामने आई है।
रपटों के अनुसार, कम्पनी पहले ही पांच हजार कर्मचारियों की छुट्टी करने की घोषणा कर चुकी है, और उसने पुनर्गठन की इस नवीनतम योजना के बारे में वित्तीय संस्थानों को सोमवार को जानकारी दे दी और उन्हें अपना राजकोषीय प्रारूप सुधारने के अतिरिक्त उपाय की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नई योजना के तहत शार्प 57,170 की अपनी वैश्विक श्रमशक्ति में 19 प्रतिशत की कटौती करेगी। इसमें मार्च 2014 तक घरेलू स्तर पर 3,100 कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और उम्र सीमा के बाद की सेवानिवृत्ति शामिल होगी।
नई योजना को अंतिम रूप ले लेने के बाद बैंक नकदी संकट से जूझ रही इस कम्पनी को चंद दिनों के भीतर लगभग 4.6 अरब डॉलर के नए ऋण दे सकते हैं।