
शेयर बाजार में जबरदस्त रैली जारी, लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग.
Share Market Updates : घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. आज क्लोजिंग तक रिलायंस इंडस्ट्रीज़, ITC, HDFC Bank, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई, जिससे दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स उछलकर बंद हुए. आज सेंसेक्स 347.7 अंकों की उछाल लेकर 54,717.24 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था. वहींं, निफ्टी 16,349 के रिकॉर्ड को छूने में कामयाब रहा.
क्लोजिंग में सेंसेक्स 123 अंकों की उछाल लेकर 54,492.84 के लेवल पर रुका. वहीं, निफ्टी 36 अंकों की बढ़त के साथ 16,294.60 पर बंद हुआ.
एनएसई के 11 सेक्टरों में से आठ गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंकिंग शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है. रियल्टी, फार्मा, मीडिया, बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो में भी 1 फीसदी की गिरावट आई है.
अगर ओपनिंग को देखें तो आर्थिक सुधारों के संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त रैली देखने को मिली. सुबह दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए खुले. सुबह 9.54 के दौरान के कारोबार को देखें तो सेंसेक्स 54,435.93 के लेवल पर था. इसमें 66.16 अंकों यानी 0.12% की तेजी दर्ज की जा रही थी. वहीं, इस दौरान निफ्टी में 12.95 अंकों यानी 0.080% की तेजी दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 16,271.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स आज 68.14 अंकों यानी 0.13% की उछाल लेकर 54,437.91 के लेवल पर खुला. वहीं, निफ्टी 13.80 अंकों यानी 0.08% की बढ़त लेकर 16,272.60 के लेवल पर पहुंचा. बाजार खुलने के बाद 1245 शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी, वहीं 784 शेयर गिर गए थे.
30 शेयरों पर आधारित बीएसई पर 18 शेयर हरे निशान में खुले थे. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में दर्ज की जा रही थी. वहीं, एसबीआई, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी गिरावट में चल रहे थे.