Share Market Today : PSU बैंकिंग शेयरों पर बना दबाव, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Sensex, Nifty today: वित्त मंत्री की ओर से कल 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की गई थी, जिसका असर आज बैंकिंग शेयरों पर दिखा. आज बैंकिंग शेयर बिकवाली के दबाव में दिखे. निफ्टी कारोबार के अंत तक 15,750 के लेवल के नीचे आ गया. 

Share Market Today : PSU बैंकिंग शेयरों पर बना दबाव, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजारों में दर्ज हुई गिरावट, निफ्टी 15,750 के नीचे आया.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वित्त मंत्री की ओर से कल 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की गई थी, जिसका असर आज बैंकिंग शेयरों पर दिखा. आज बैंकिंग शेयर बिकवाली के दबाव में दिखे. निफ्टी कारोबार के अंत तक 15,750 के लेवल के नीचे आ गया. 

क्लोजिंग में सेंसेक्स में 186 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और इंडेक्स 52,550 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 66 अंकों की गिरावट आई और इंडेक्स 15,748 पर रुका.

कारोबार के अंत तक निफ्टी के 9 सेक्टर गिरावट के साथ बंद  हुए. सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मेटल, प्राइवेट बैंक, बैंक, फाइनेंशियल शेयर, मीडिया और रियल्टी मं भी 0.4-1.2 फीसदी की गिरावट आई. दूसरी ओर FMCG और फार्मा सेक्टर में बढ़त दर्ज की गई.

अगर आज की ओपनिंग की बात करें तो बाजारों में फ्लैट ओपनिंग हुई है. एशियाई बाजारों से घरेलू बाजार को मिले-जुले संकेत के बीच दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में उतार-चढ़ाव में थे. ओपनिंग में सेंसेक्स 7.06 अंक या 0.01% चढ़कर 52742.65 पर खुला. वहीं, निफ्टी में 6.40 अंक या 0.04% की गिरावट आई और इंडेक्स 15808.30 पर खुला. 

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई. इसके अलावा पावरग्रिड, एलएंडटी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस लाल निशान में थे.

एशियाई बाजारों में MSCI पर एशिया पैसिफिक के शेयरों में 0.11 फीसदी की गिरावट आई. ऑस्ट्रेलिया के ASX/200 इंडेक्स में 0.76 फीसदी और निक्केई में 0.91 फीसदी की गिरावट आई. कॉस्पी 0.39 फीसदी गिरा था और चीनी स्टॉक में 1.06 की गिरावट दर्ज हुई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट के साथ)