Sensex Records : इस साल सेंसेक्स ने बनाए कई रिकॉर्ड, क्यों रही तेजी और कैसे चढ़ा बाजार, नजर डालें सफर पर

आर्थिक रिकवरी को लेकर सकारात्मक रुख और कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार ने बाजार को गति दी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स इस साल के शुरुआत में पहली बार 50,000 के स्तर पर पहुंचा था. और अगले सात महीनों में ही इसने 57,000 का लेवल पार कर लिया है.

Sensex Records : इस साल सेंसेक्स ने बनाए कई रिकॉर्ड, क्यों रही तेजी और कैसे चढ़ा बाजार, नजर डालें सफर पर

Sensex on Record High : सेंसेक्स ने छुआ 57,000 का आंकड़ा.

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में जबरदस्त रैली चल रही है. इस पूरे साल में अब तक दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स (Sensex-Nifty) ने लगातार नई ऊंचाइयां छुई हैं. आर्थिक रिकवरी को लेकर सकारात्मक रुख (economic growth) और कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) की रफ्तार ने बाजार को गति दी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स इस साल के शुरुआत में पहली बार 50,000 के स्तर पर पहुंचा था. और अगले सात महीनों में ही इसने 57,000 का लेवल पार कर लिया है. मंगलवार को यानी 31 अगस्त, 2021 ही सेंसेक्स ने 57,000 के स्तर के ऊपर पहुंचा है. निफ्टी भी पहली बार 17,000 के आंकड़े के बिल्कुल करीब है.

आज ओपनिंग में सेंसेक्स 127.37 अंकों यानी 0.22% की बढ़त लेकर 57017.13 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 39.20 अंकों यानी 0.23% की तेजी दर्ज हुई और इंडेक्स 16,970.20 के स्तर पर था.

इस साल कितने बढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, क्यों रही तेजी?

अगर ओवरऑल देखें तो इस साल सेंसेक्स में कुल 19 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. वहीं, निफ्टी ने इस साल 21 फीसदी की बढ़त हासिल की है. बाजार की इस तेजी के पीछे रिटेल निवेशकों की बढ़ती संख्या भी एक वजह मानी जा रही है. इस साल आईपीओ बाजार गुलजार रहा है. कई कंपनियों ने आईपीओ मार्केट में उतरकर खबरें बनाईं और लॉकडाउन में शेयर बाजार में निवेश के लिए बड़ी संख्या में लोग जुड़े, जिससे बाजार में तेजी रही.

सेंसेक्स के इस साल के नए रिकॉर्ड

21 जनवरी, 2021- सेंसेक्स ने पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 50,000 अंक के स्तर को पार कर लिया.
3 फरवरी, 2021- सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ.
5 फरवरी, 2021- दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ.
8 फरवरी, 2021- सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ.
15 फरवरी, 2021- सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ.
22 जून, 2021- सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा.
7 जुलाई, 2021- सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ.
4 अगस्त, 2021- इंडेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ.
13 अगस्त, 2021- पहली बार 55,000 अंक के पार हुआ और पहली बार ही इस स्तर के पार बंद हुआ.
27 अगस्त, 2021- सेंसेक्स पहली बार 56,000 के आंकड़े के ऊपर पहुंचकर बंद हुआ.
31 अगस्त, 2021- आज ओपनिंग में ही सेंसेक्स ने 57,000 का आंकड़ा छू लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र तक शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.56 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकार्ड 247.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.