शेयर बाजार में बना नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऐतिहासिक ऊंचाई पर.
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. बाजार में आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने नई ऊंचाई छुआ. आज आईटी, पावर, हेल्थकेयर और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई और भारती एयरटेल के शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए. क्लोजिंग में सेंसेक्स 662.63 अंकों यानी 1.16% की बढ़त लेकर 57,552.39 पर बंद हुआ और निफ्टी में 201.20 अंकों यानी 1.19% की तेजी दर्ज हुई.
निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को में तेजी दर्ज हुई. वहीं, टाटा मोटर्स, नेस्ले, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर गिर गए. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आईटी, पावर, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज हुई.
अगर शुरुआती कारोबार की बात करें आज सेंसेक्स ने पहली बार 57,000 का स्तर छुआ. निफ्टी ने भी दोपहर में पहली बार 17,000 का आंकड़ा छू लिया. दोपहर 12.30 पर सेंसेक्स 265.41 अंकों यानी 0.47% की उछाल लेकर 57,155.17 पर था और निफ्टी भी 76.90 अंकों यानी 0.45% की उछाल के साथ 17,007.90 पर पहुंच गया.
अगर ओपनिंग की बात करें तो मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी से सेंसेक्स ओपनिंग में 127.37 अंकों यानी 0.22% की बढ़त लेकर 57017.13 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 39.20 अंकों यानी 0.23% की तेजी दर्ज हुई और इंडेक्स 16,970.20 के स्तर पर था.
30 शेयरों पर आधारित बीएसई पर आज 18 शेयर हरे निशान में खुले. सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक में दर्ज की गई. भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस में भी लाभ दर्ज की गई. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फिन्ज़र्व में की गई.