भारतीय बाजारों के लिए आज बढ़िया ग्लोबल संकेत, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत 17,685 के साथ हुई है, फिलहाल इसमें 40-50 अंकों की मजबूती दिख रही है और ये 17,725 के ऊपर टिका हुआ है.

भारतीय बाजारों के लिए आज बढ़िया ग्लोबल संकेत, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

शेयर बाजार में आज कैसी रहेगी चाल.

नई दिल्ली:

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट् से संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुए हैं, एशियाई बाजारों की भी अच्छी शुरुआत हुई है. आज चीन के महंगाई के आंकड़े भी आए हैं. साथ ही बैंक ऑफ कोरिया ने ब्याज दरों में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं किया है, दरें 3.5% पर स्थिर हैं. आज से रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत हो रही है.

अमेरिकी बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद
अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए, डाओ जोंस 250 अंक में घूमता रहा और अंत में 101 अंकों की मजबूती के साथ 33,586 पर बंद हुआ, टेक शेयरों में हल्की मुनाफावसूली के चलते नैस्डेक निचले स्तरों से रिकवर होकर करीब करीब फ्लैट बंद हुआ. S&P500 की क्लोजिंग भी बिल्कुल सपाट रही है. यूरोपीय बाजार 0.50% से 1% की मजबूती के साथ बंद हुए हैं.

एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत
एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत 17,685 के साथ हुई है, फिलहाल इसमें 40-50 अंकों की मजबूती दिख रही है और ये 17,725 के ऊपर टिका हुआ है. आज चीन ने मार्च महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं. मार्च में महंगाई दर सालाना आधार पर 0.7% रही है. इससे पहले चीन का बाजार हल्की फुल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक ऑफ कोरिया के ब्याज दरें लगातार दूसरी बार स्थिर रखने का असर कोरिया के बाजारों पर दिख रहा है, कॉस्पी में 1% की तेजी है. हॉन्ग कॉन्ग के मार्केट हैंग सेंग में भी 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती है. जापान का बाजार निक्केई आज जोरदार तेजी दिखा रहा है, ये करीब 380 (+1.38%) अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ 102.4
  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 3.97%
  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.41%
  • ब्रेंट क्रूड 0.50% की मजबूती के साथ $84.64 प्रति बैरल
  • नायमैक्स क्रूड 0.55% की मजबूती के साथ $80.20 प्रति बैरल
  • डाओ जोंस फ्यूचर्स हल्की बढ़त के साथ 33,780 पर
  • नैस्डेक फ्यूचर्स बिल्कुल फ्लैट 13,164 पर
  • सोना 0.35% की मजबूती के साथ 2,010.60 डॉलर/आउंस
  • चांदी 0.70% की मजबूती के साथ 25.093 डॉलर/आउंस
  • कच्चा तेल 1$ फिसला, रुपया कमजोर

कच्चा तेल 85 डॉलर के नीचे फिसल गया है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.50% की मजबूती के साथ 84.64 पर कारोबार कर रहा है, जबकि WTI क्रूड भी इतनी ही मजबूती के साथ 80.20 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया हल्का कमजोर हुआ है, रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 81.99 पर बंद हुआ. मेटल्स में तेजी है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इंट्रा डे में कल 2000 डॉलर प्रति आउंस के नीचे फिसला था, लेकिन इसमें फिर से तेजी लौटी है और ये एक बार फिर 2000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है, चांदी ने भी 25 डॉलर का लेवल बरकरार रखा है. इसके अलावा बाकी मेटल्स में भी तेजी है.

इन सबके अलावा किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.

खबरों वाले शेयर
Star Health and Allied Insurance Company:
बिजनेस अपडेट मार्च तक

- मार्च तक ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 13% बढ़कर 12,950.9 करोड़ रुपये हुआ

- हेल्थ (रिटेल) प्रीमियम 18% बढ़कर 11,947.5 करोड़ रुपये

- हेल्थ (ग्रुप) प्रीमियम 31% गिरकर 807.5 करोड़ रुपये रहा

- ओवरसीज और ट्रैवेल सेगमेंट प्रीमियम बढ़कर 2 करोड़ रुपये हुआ

- पर्सनल एक्सीडेंट प्रीमियम 15% बढ़कर 193.9 करोड़ रुपये हुआ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Cipla: कंपनी ने नोवार्टिस फार्मा के साथ टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा गैल्वस के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
Kalpataru Power Transmission: कंपनी और उसकी अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरीज ने मार्च के दौरान और अप्रैल में अब तक 3,079 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स और उसके नोटिफिकेशन हासिल किए
IRB Infrastructure Developers: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज और उसके निजी InvIT के तहत ज्वाइंट वेंचर द्वारा टोल कलेक्शन मार्च में साल-दर-साल 21% बढ़कर 3,699.91 करोड़ रुपये हुआ. IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के तहत संस्थाओं ने टोल कलेक्शन में 40% की बढ़ोतरी के साथ 1,930.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सब्सिडियरीज ने टोल कलेक्शन में 5% की ग्रोथ के साथ 1,769.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की
Shilpa Medicare: कंपनी को अपने Apremilast गोलियों के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी हासिल की. जिसका इस्तेमाल सक्रिय सोरियाटिक आर्थराइटिस वाले वयस्क रोगियों के इलाज में होता है.
Vedanta: प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने के लिए बोर्ड 13 अप्रैल को बैठक करेगा. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को रखरखाव के लिए तूतीकोरिन में स्टर्लाइट कॉपर प्लांट में रखरखाव का काम करने की इजाजत दे दी है.
State Bank of India: पब्लिक ऑफरऔर/या सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2 बिलियन डॉलर (16,400 करोड़ रुपये से अधिक) तक के लॉन्ग टर्म फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बैंक का बोर्ड 18 अप्रैल को बैठक करेगा.