Click to Expand & Play

मुंबई: Share Markets Updates : घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. यूक्रेन और रूस के बीच गहराते सैन्य संकट का असर दलाल स्ट्रीट पर दिखा और दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स बड़ी गिरावट लेकर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,000 अंकों तक लुढ़क गया. वहीं, निफ्टी 17,000 के आंकड़े से नीचे आ गया.
बाजार पर नजर डालें तो सेंसेक्स सुबह 9.43 पर 1,094.32 अंकों या 1.90% की गिरावट लेकर 56,589.27 अंकों के स्तर पर चल रहा था. निफ्टी में 321.50 अंकों या 1.87% की गिरावट दर्ज हुई और इंडेक्स 16,885.15 के स्तर पर आ गया था.
सुबह ओपनिंग के बाद सेंसेक्स 984.56 अंकों या 1.71% गिर गया और इंडेक्स 56,699.03 के लेवल पर दर्ज किया गया. वहीं. निफ्टी 281.20 अंकों या 1.63% की गिरावट के साथ 16,925.50 के स्तर पर था.
ओपनिंग में निफ्टी Dr Reddy's Labs, L&T, एशियन पेंट्स और TCS में तेज गिरावट दर्ज हुई. एक अकेले ONGC के शेयर बढ़त पर थे. वहीं, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई पर सारे शेयर गिरावट में चल रहे थे. सबसे ज्यादा गिरावट डॉक्टर रेड्डीज़ लैब, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनज़र्व में दर्ज हुई.
अगर पिछली क्लोजिंग पर नजर डालें तो घरेलू शेयर सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन भी दबाव में रहे थे और गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स एशियाई बाजारों के असर में शुरुआती कारोबार में करीब 700 अंक गिर गया था, लेकिन बाद में यह कुछ हद तक सकारात्मक स्थिति में लौटता दिखा. इसके बावजूद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,683.59 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 69.65 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 17,206.65 अंक पर बंद हुआ.