शेयर बाजार : सेंसेक्स में कारोबार में गिरावट, आईटी स्टॉक्स दबाव में, ऑरबिन्दो फार्मा में 2.5% तेजी

शेयर बाजार : सेंसेक्स में कारोबार में गिरावट, आईटी स्टॉक्स दबाव में, ऑरबिन्दो फार्मा में 2.5% तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख... (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों के कारोबार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 20.70 अंकों की गिरावट के साथ 26,738.53 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,238.20 पर कारोबार करते देखे गए.

सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक में आज दबाव देखा जा रहा है. खासतौर से आईटी स्टॉक्स में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है. दोनों ही सूचकांक हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईटी स्टॉक्स में जहां बिकवाली को लेकर दबाव कायम है वहीं ऑरबिन्दो फार्मा के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और एचसीएळ टेक के शेयर 0.5 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक गिरावट में देखे जा रहे हैं.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.58 अंकों की बढ़त के साथ 25,815.43 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,259.35 पर खुला था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com