शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार (Share Market) में आज भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) लगभग 1,200 अंक गिरा. वहीं निफ्टी में तकरीबन 350 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट

निफ्टी में भी गिरावट

नई दिल्ली:

शेयर बाजार (Share Market) में आज भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) लगभग 1,200 अंक गिरा. वहीं निफ्टी में तकरीबन 350 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी शेयर बाजारों में आई सुनामी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. सेंसेक्स में कोई स्टॉक हरे निशान पर नहीं था. शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया है. नतीजतन हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

आज कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्‍स 2.49 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 57,367.47 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी में भी भारी ग‍िरावट देखी गई और यह करीब 370 अंक टूटकर 17,188.65 पर खुला. ज‍िन शेयर में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट देखी गई उनमें टेक मह‍िंंद्रा, इंफोस‍िस, टीसीएस और व‍िप्रो रहे. टेक मह‍िंद्रा का शेयर 5 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा नीचे कारोबार कर रहा है.

इस दौरान टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और पावर ग्रिड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

शुक्रवार को सेंसेक्स 59.15 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 58,833.87 पर, जबकि निफ्टी 36.45 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 17,558.90 पर बंद हुआ था. इसबीच ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी चढ़कर 101.9 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 51.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ट्विन टावर के धस्वतीकरण के बाद क्या बोले आसपास के टावरों में रहने वाले लोग