शेयर बाजार : ग्रीन ज़ोन में बंद हुआ सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों में देखी गई तेज गिरावट

शेयर बाजार : ग्रीन ज़ोन में बंद हुआ सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों में देखी गई तेज गिरावट

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.83 अंकों की तेजी के साथ 26,350.17 पर और निफ्टी 12.60 अंकों की तेजी के साथ 8,126.90 पर बंद हुआ. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.82 अंकों की गिरावट के साथ 26,303.52 पर खुला और 33.83 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 26,350.17 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26413.99 के ऊपरी और 26183.22 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,080.65 पर खुला और 12.60 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 8,126.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,146.50 के ऊपरी और 8,066.50 के निचले स्तर को छुआ.

ताजा लिवाली से बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में प्रमुख शेयरों में गिरावट आई. पीएसयू, एफएमसीजी व पूंजीगत सामान शेयरों में गिरावट 1.56 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com