ADVERTISEMENT

Share Market Opening: शेयर बाजार में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछला

Share Market Opening Bell 27 October: सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 499.76 अंक(0.79%) की तेजी के साथ 63,647.91 पर और निप्टी 150.00 अंक (0.80%) की तेजी के साथ 19,007.25 पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:35 AM IST, 27 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Share Market Today: आज यानी गुरुवार, 27 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 411.17 अंक उछलकर 63,559.32 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 115.9 अंक चढ़कर 18,973.15 पर पहुंच गया.

एनएसई की कंपनियों के शेयरों में लौटी रौनक
सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 499.76 अंक(0.79%) की तेजी के साथ 63,647.91 पर और निप्टी 150.00 अंक (0.80%) की तेजी के साथ 19,007.25 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और मारुति प्रमुख के शेयर लाभ में रहे. इनमें केवल एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

डॉलर के मुकाबले रुपये में दो पैसे की बढ़त
वहीं, शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट आखिरकार शुक्रवार को थम गई .आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee Rate) दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.24 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 83.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

यह पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की बढ़त है. पिछले दिन यानी गुरुवार को रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

6 कारोबारी सत्र में गिरावट से निवेशकों के कुल 17.77 लाख करोड़ रुपये डूबे
बता दें कि पिछले हफ्ते लगातार शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट का दौर जारी रहा. कल यानी गुरुवार को लगातार छठे सत्र में सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 63,148.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में कुल 3,279.94 अंक यानी 4.93 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आ चुकी है. वहीं, कल शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट रहने से निवेशकों की कुल 17.77 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब चुकी है.

विदेशी निवेशकों ने 7,702.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. जबकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,702.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT