ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में सपाट नोट के साथ कारोबार की शुरुआत

देश के शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत सपाट ही हुई. सेंसेक्स में मामूली तेजी के साथ लेकिन चंद ही मिनटों में लाल हो गया. वहीं निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 24 अंक नीचे 24 अंक ऊपर 60155 पर था लेकिन चंद मिनटों में 30 अंक नीचे 60100 पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 17765 पर कारोबार शुरुआत में था जो बाद में 22 अंक नीचे 17747 पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:33 AM IST, 26 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत सपाट ही हुई. सेंसेक्स में मामूली तेजी के साथ लेकिन चंद ही मिनटों में लाल हो गया. वहीं निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 24 अंक नीचे 24 अंक ऊपर 60155 पर था लेकिन चंद मिनटों में 30 अंक नीचे 60100 पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 17765 पर कारोबार शुरुआत में था जो बाद में 22 अंक नीचे 17747 पर कारोबार कर रहा है.  निफ्टी में 23 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 27 शेयरों में डिक्लाइन चल रहा है. निफ्टी में आइशर मोटर, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉप, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी चल रही तो हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, टाटा स्टील के शेयर गिरे हुए हैं. 

सेंसेक्स में आज 1984 शेयरों में कारोबार हो रहा है जबकि 1037 शेयरों में एडवांसेस है और 854 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. सेंसेक्स में 63 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की हाई पर हैं तो 17 ऐसे हैं जो 52 हफ्ते के लो पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में 90 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 48 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका  है. 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 74 अंक से अधिक के लाभ में रहा था. कुछ बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम के बीच बिजली और कुछ वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई थी. हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से बाजार के लाभ पर अंकुश लगा था. 

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 60,268.67 अंक तक गया और नीचे में 60,202.77 अंक तक आया था. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ था. 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT