शेयर बाजार : सेंसेक्स 115 अंक नीचे बंद हुए; सनफार्मा, एशियन पेंट के शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार : सेंसेक्स 115 अंक नीचे बंद हुए; सनफार्मा, एशियन पेंट के शेयरों में गिरावट

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.86 अंकों की गिरावट के साथ 26,374.70 पर और निफ्टी 35.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,104.35 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 16.10 अंकों की मजबूती के साथ 26,505.66 पर खुला और 114.86 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 26,374.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26505.66 के ऊपरी और 26340.38 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में तेजी रही. गेल (2.23 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.51 फीसदी), रिलायंस (0.43 फीसदी), सिप्ला (0.43 फीसदी), ल्यूपिन (0.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एशियन पेंट (2.35 फीसदी), सनफार्मा (2.30 फीसदी), एचडीएफसी (1.58 फीसदी), भारती एयरटेल (1.56 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.32 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.45 अंकों की कमजोरी के साथ 8,126.00 पर खुला और 35.10 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 8,104.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,132.50 के ऊपरी और 8,094.85 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई. मिडकैप 62.53 अंकों की गिरावट के साथ 12174.04 पर और स्मॉलकैप 55.83 अंकों की गिरावट के साथ 12057.69 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों में तेजी रही. तेल एवं गैस (0.98 फीसदी), ऊर्जा (0.52 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (0.44 फीसदी) और बिजली (0.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (1.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.24 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.85 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.84 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.79 फीसदी).


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com