Stock Market Closing: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 468 अंक उछला, निफ्टी 18,400 के पार

Stock Market Closing Bell: आज आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स1 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं.

Stock Market Closing: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 468 अंक उछला, निफ्टी 18,400 के पार

Stock Market Closing: बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.3 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार का अंत किया है.

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान पर बंद हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 468.38 अंको यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,337.81 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) 151.45  अंकों यानी 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,420.45 पर कारोबार का अंत किया है.

आज आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स1 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.3 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार का अंत किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एमएंडएम (M&M), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. इस कंपनियों के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है. जिससे कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है. वहीं, टीसीएस (TCS), ओएनजीसी (ONGC), इंफोसिस (Infosys), सन फार्मा (Sun Pharma) और टाटा मोटर्स (Tata Motors)  के निवेशकों को आज भारी नुकसान हुआ है. इन कंपनियों के शेयर आज के टॉप लूजर में शामिल थे.