Stock Market Closing: शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 18,600 के पार

Stock Market Closing Bell: आज कारोबार के शुरुआत से ही शेयर बाजार में मजबूती देखी गई. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े छह प्रतिशत के नीचे आने से शेयर बाजार के निवेशकों के रुख में बदलाव आया.

Stock Market Closing: शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 18,600 के पार

Stock Market Closing: आज कारोबार के शुरुआत से ही शेयर बाजार में मजबूती देखी गई.

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार, 13 दिसंबर के कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने 402.73 अंको यानी 0.65% की उछाल दर्ज करते हुए 62,533.30 के स्तर पर कारोबार का अंत किया. इसके अलावा एनएसई निफ्टी (Nifty) 110.85 अंको यानी 0.60% की तेजी के साथ 18,608.00 पर बंद हुआ. आज पीएसयू बैंकइंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तेजी आई. वही, आईटी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, जबकि रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई.

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से लाभ में रहे .जबकि, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और टाइटन के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.

 खुदरा मुद्रास्फीति के 11 माह में पहली बार छह प्रतिशत के स्तर से नीचे रहने के चलते शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख अपनाया है. आज कारोबार के शुरुआत से ही शेयर बाजार में मजबूती देखी गई. जिसके बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों ने मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया था. सुबह सेंसेक्स (Sensex) 113 अंकों की तेजी के साथ 62,243 पर और निफ्टी (Nifty) 35 अंकों की उछाल के साथ 18532 के स्तर पर खुला था.

वहीं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े छह प्रतिशत के नीचे आने से शेयर बाजार के निवेशकों के रुख में बदलाव आया. आपको बता दें कि नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 5.88 प्रतिशत रही है ,जो  किपिछले 11 महीने  का सबसे निचला स्तर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) की भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है. उन्होंने सोमवार को 138.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं.