घरेलू बाजारों ने शुरुआती गिरावट के बाद की वापसी, Sensex और Nifty में आया इतना उछाल

सेंसेक्स गुरुवार को 101.16 अंकों की बढ़त के साथ 65,777.64 पर जबकि निफ्टी 23 अंक चढ़कर 19,698.45 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स (Sensex And Nifty)) की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे.

घरेलू बाजारों ने शुरुआती गिरावट के बाद की वापसी, Sensex और Nifty में आया इतना उछाल

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट

नई दिल्ली:

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट (Domestic Market UP Down) आई, लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी कर ली. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 168.91 अंक गिरकर 65,507.02 पर आ गया. निफ्टी 48.45 अंक फिसलकर 19,627 पर रहा. हालांकि, ताजा विदेशी कोष के प्रवाह से बाजारों ने जल्द ही वापसी कर ली.

ये भी पढ़ें-DDA की नई हाउसिंग स्कीम जल्द होगी लॉन्च, इन जगहों पर बेचे जाएंगे 32,000 से ज्यादा फ्लैट्स

गुरुवार को कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सेंसेक्स 101.16 अंकों की बढ़त के साथ 65,777.64 पर जबकि निफ्टी 23 अंक चढ़कर 19,698.45 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे. एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर फायदे में रहे.अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में गिरावट दर्ज

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 550.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-BharatPe: दिल्ली पुलिस का दावा- अश्नीर ग्रोवर से जुड़ी HR फर्म्स ने की ₹7.5 करोड़ की हेराफेरी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)