Stock Market: सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के करीब पहुंचा

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 315.89 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 61,002.58 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 90.30 अंक या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 18,193.05 पर पहुंच गया.

Stock Market: सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के करीब पहुंचा

Share Bazar : शेयर बाजारों में तेजी का रुख

नई दिल्ली:

Stock Market: विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 315.89 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 61,002.58 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 90.30 अंक या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 18,193.05 पर पहुंच गया.

Petrol, Diesel Prices Today: कटौती के बावजूद दिल्ली-मुंबई में 100 के पार बिक रहा पेट्रोल; जानें- आपके शहर में क्या है आज का रेट?

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई. इसके अलावा आईटीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 511.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत गिरकर 81.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)