यह ख़बर 14 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दो सप्ताहों की तेजी के बाद शेयर बाजारों में गिरावट

खास बातें

  • प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.24 फीसदी या 391.51 अंकों की गिरावट के साथ 17,094.51 पर और निफ्टी 2.17 फीसदी या 115.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,207.45 पर बंद हुआ।
मुम्बई:

लगातार दो सप्ताहों की तेजी के बाद देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.24 फीसदी या 391.51 अंकों की गिरावट के साथ 17,094.51 पर और निफ्टी 2.17 फीसदी या 115.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,207.45 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह बुधवार को 17,486.02 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह बुधवार को 5,322.90 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सिर्फ तीन दिनों का कारोबारी सत्र सम्पन्न हुआ। पिछले सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार को क्रमश: महावीर जयंती और गुडफ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे।

इस सप्ताह बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (3.60 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.89 फीसदी), और वाहन (0.91 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (11.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (9.56 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.43 फीसदी), धातु (3.88 फीसदी) और बिजली (2.85 फीसदी)।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी इस सप्ताह गिरावट रही। मिडकैप इस सप्ताह 2.10 फीसदी या 135.90 अंकों की गिरावट के साथ 6,337.97 पर और स्मॉलकैप 0.67 फीसदी या 45.67 अंकों की गिरावट के साथ 6,799.23 पर बंद हुआ।