ADVERTISEMENT

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 169 और निफ्टी 44 अंक ऊपर बंद

शेयर बाजार एक बार फिर आज तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60300 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44 अंक ऊपर 17813 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:49 PM IST, 26 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार एक बार फिर आज तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60300 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44 अंक ऊपर 17813 पर बंद हुआ. निफ्टी में POWERGRID, TATACONSUM, NESTLEIND, INDUSINDBK, SBILIFE के शेयर चढ़े और HINDALCO, BAJAJ-AUTO, BAJAJFINSV, NTPC के शेयर गिरकर बंद हुए.

सेंसेक्स में  POWERGRID 238.55, +2.49 %.  INDUSINDBK 1138.20, +1.49 %. LT 2279.00, +1.39 % . NESTLEIND 20948.45, +1.38 %.  HCLTECH 1065.45, +1.11 %. AXISBANK 887.80, +1.08 %. बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि इस बाजार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में  TECHM 996.50, -0.03 %. SUNPHARMA 971.35, -0.13 %. TATASTEEL 106.80, -0.23 %. WIPRO 374.50, -0.29 %.  BAJFINANCE 6055.00, -0.39 % शामिल रहे.

इससे पहले सुबह विदेशी पूंजी की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूट गए थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी सूचकांकों पर पड़ा था.
इस दौरान, शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.08 अंक की गिरावट के साथ 60,076.63 अंक पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में रहे थे. दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT