यह ख़बर 27 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विलय योजना से सेसा गोवा, स्टरलाइट के शेयर लुढ़के

खास बातें

  • वेदांता समूह द्वारा सेसा गोवा और स्टरलाइट के विलय की घोषणा के बाद दोनों ही कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ।
मुंबई:

वेदांता समूह द्वारा सेसा गोवा और स्टरलाइट के विलय की घोषणा के बाद दोनों ही कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ। शेयर बाजारों में सेसा गोवा का शेयर जहां 10.45 प्रतिशत लुढ़क गया, वहीं स्टरलाइट में 2.53 फीसद का नुकसान रहा।

बंबई शेयर बाजार में सेसा गोवा का शेयर एक समय 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202.10 रुपये पर आ गया था। बाद में यह 10.45 फीसद की गिरावट के साथ 203.60 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,065 करोड़ रुपये घटकर 17,694 करोड़ रुपये रह गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 2.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 115.65 रुपये का रह गया।