मॉनसून की आहट से झूमा बाजार, सेंसेक्स 414 अंक चढ़ा

मुंबई:

मॉनसून की प्रगति में तेजी के बीच आरबीआई द्वारा नीतिगत ब्याज दर में और कटौती की उम्मीद जगने से शेयर बाजरों में रौनक लौट आई है। ब्याज की दृष्टि से संवेदनशील जमीन-जायदाद और बैंकिंग कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 414 अंक उछलकर 27,730.21 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का रख रहा और इस दौरान सेंसेक्स 1,359.23 अंक मजबूत हो चुका है। यूनान सरकार और उसको कर्ज देने वाले संगठनों के बीच समझौते का नया प्रस्ताव रखे जाने की खबरों से उम्मीद बंधी है कि यूनान भुगतान चूक से बच जाएगा। इससे वैश्विक बाजारों में भी तेजी का रुख रहा और घरेलू बाजार पर इसका अनुकूल असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कल के स्तर से ऊपर खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,782.31 अंक को छू गया। अंतत: यह 414.04 अंक की बढ़त लेकर 27,730.21 अंक पर बंद हुआ। आठ मई के बाद सेंसेक्स में यह किसी एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। आठ मई को सेंसेक्स 506.28 अंक मजबूत हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 8,369.45 अंक तक गया और 128.15 अंक की मजबूती के साथ 8,353.10 अंक पर बंद हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिलायंस सिक्युरिटीज के अनुसंधान प्रमुख हितेश अग्रवाल ने कहा, ‘अनुमान से बेहतर मॉनसून ने निवेशकों के बीच दर में कटौती को लेकर फिर से उम्मीद जगा दी है। यदि मॉनसून का यह रुख कायम रहा तो आरबीआई दर में कटौती कर सकती है।’