ADVERTISEMENT

शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स 109 अंक मजबूत

उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.39 फीसदी), रियल्टी (2.06 फीसदी), दूरसंचार (1.83 फीसदी), औद्योगिक (1.23 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी05:13 PM IST, 30 Oct 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है. सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.94 अंकों की मजबूती के साथ 33,266.16 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की मजबूती के साथ 10,363.65 पर बंद हुआ. सरकार द्वारा पिछले सप्ताह बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में तेजी बरकरार रही. इसके अलावा बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहवर्धक रहने से भी बाजार धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 33,340.17 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें : टॉप-5 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 94,689 करोड़ रुपये बढ़ा, SBI सबसे ज्यादा फायदे में

इससे पहले 27 अक्टूबर को सेंसेक्स ने 33,286.51 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स कुछ नीचे आया. अंत में यह 108.94 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,266.16 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इससे पहले 27 अक्टूबर को सेंसेक्स ने 33,157.22 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. छह कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 876.19 अंक चढ़ चुका है. इसी तरह, निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 10,384.50 अंक का नया रिकॉर्ड छुआ. बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही.

VIDEO : कहां और कितना निवेश करें?

उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.39 फीसदी), रियल्टी (2.06 फीसदी), दूरसंचार (1.83 फीसदी), औद्योगिक (1.23 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT