अच्छे मॉनसून की उम्मीद में सेंसेक्स 348 अंक उछला, निफ्टी 116 अंक ऊपर

अच्छे मॉनसून की उम्मीद में सेंसेक्स 348 अंक उछला, निफ्टी 116 अंक ऊपर

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

इस वर्ष मॉनसून बेहतर रहने के अनुमान से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 348 उछलकर फिर से 25,000 अंक के ऊपर पहुंच गया। निवेशकों ने कारोबार के आखिरी दो घंटों में बैंक तथा आईटी क्षेत्रों में अपना निवेश बढ़ाया।

आगामी चौथी तिमाही में आईटी कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से भी धारणा मजबूत हुई। आईटी कंपनियों के वित्तीय परिणाम शुक्रवार से आने शुरू होंगे। उस दिन इंफोसिस का नतीजा आएगा।

सरकार ने सोमवार को कहा कि दो साल कमजोर बारिश के बाद इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है। कृषि सचिव एसके पटनायक ने कहा, 'अल नीनो की स्थिति घट रही है। ऐसी संभावना है कि ला नीना की स्थिति बनेगी और इससे इस साल मॉनसून बेहतर रहने की उम्मीद है।' 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 24,789.40 अंक पर खुला और 25,049.92 से 24,523.20 अंक के दायरे में रहा और अंत में 348.32 अंक या 1.41 प्रतिशत मजबूत होकर 25,022.16 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 226.79 अंक की गिरावट आई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.20 अंक या 1.54 प्रतिशत मजबूत होकर 7,671.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,678.80 से 7,516.85 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहे।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, भेल, टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस, टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटो कार्प, एल एंड टी, बजाज ऑटो, आईटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा इंफोसिस शामिल हैं।

दूसरी तरफ ल्यूपिन, सिप्ला, डॉ रेड्डीज तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)