फेडरल रिजर्व के कदम के बाद सेंसेक्स 309 अंक उछला

फेडरल रिजर्व के कदम के बाद सेंसेक्स 309 अंक उछला

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में वृद्धि को तवज्जो नहीं देते हुए बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को लगातार चौथे दिन 309 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 25,803.78 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच लिवाली गतिविधियां बढ़ने से बाजार में तेजी आयी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 के स्तर को प्राप्त कर लिया।

कारोबार के मुकाबले डॉलर के मुकाबले रुपया भी 23 पैसे मजबूत होकर 66.50 पर पहुंच गया। इससे भी धारणा प्रभावित हुई।

कारोबारियों के अनुसार उम्मीद के अनुरूप अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि से वैश्विक बाजारों में तेजी आयी। ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि अर्थव्यवस्था में मजबूती का संकेत है। इससे धारणा मजबूत हुई और लिवाली गतिविधियों में तेजी आयी।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मजबूती के साथ खुला और एक समय 25,831.31 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के दौरान थोड़ी देर के लिये नकारात्मक दायरे में आया। लेकिन अंत में यह 309.41 अंक या 1.21 प्रतिशत मजबूत होकर 25,803.78 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, तीन दिसंबर को यह स्तर देखा गया था। इस महीने पहली बार है कि बाजार लगातार इतने दिनों तक चढ़ा है।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हो चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.45 अंक या 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,844.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,852.90 से 7,737.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। कंपनी का शेयर 4.76 प्रतिशत मजबूत हुआ। वेदांता लि., हिंडाल्को, आरआईएल, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा तथा हीरो मोटो कॉर्प में भी तेजी आयी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 लाभ में रहे।