सेंसेक्स 231 अंक तेजी के साथ 30,126 पर बंद हुआ, निफ्टी 9,359.90 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

सेंसेक्स 231 अंक तेजी के साथ 30,126 पर बंद हुआ, निफ्टी  9,359.90 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

सेंसेक्स 231 अंक तेजी के साथ 30,126 पर बंद हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत आज ग्रीन जोन में हुआ. जहां सेंसेक्स 231 अंक तेजी के साथ 30,126 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 47.95 अंक तेजी के साथ  9,359.90 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ.

कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम आने और सरकार की तरफ से बैंकों की फंसी कर्ज राशि का समाधान करने सहित सुधारों को बढ़ाने की दिशा में पहल से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 189 अंक उछलकर 30,000 अंक से ऊपर निकल गया था जबकि निफ्टी 9,350 अंक से आगे निकल गया. वहीं ICICI बैंकों के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी.

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आज सुबह ही 6.84 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और यह 291.40 रुपये पर पहुंच गया. बैंक के कल जारी तिमाही परिणाम में उसका मुनाफा तीन गुणा बढ़कर 2,024.64 करोड़ रुपये हो गया है. अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी दो दिवसीय समीक्षा बैठक की समाप्ति पर नीतिगत दरों को फिलहाल यथावत रखने से घरेलू शेयर बाजारों में धारणा तेजी की रही. सरकार द्वारा रिजर्व बैंक कानून में संशोधन के लिये अध्यादेश लाने को मंजूरी देने से बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख रहा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com