शेयर बाजार : प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 284 अंक लुढ़ककर बंद हुआ

शेयर बाजार : प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 284 अंक लुढ़ककर बंद हुआ

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर संसद में जारी बहस के परिणाम को लेकर निवेशकों में बेचैनी के बीच बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर बुधवार को लगातार चौथे सत्र में जारी रहा जहां सेंसेक्स 284 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 27,697.51 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह वैश्विक स्तर पर किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी टूटकर 8,600 अंक से नीचे चला गया. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह ऊंचा खुला. लेकिन मुनाफा बिकवाली दबाव के चलते यह नकारात्मक दायरे में रहा और अंतत: 284.20 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट दिखाता हुआ 27,697.51 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स का 11 जुलाई के बाद यह निम्नतम स्तर है. सेंसेक्स 25 जून, 2016 को 604 अंक से अधिक टूटा था. बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 226.89 अंक टूटा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.05 अंक टूटकर 8,544.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8635.45 अंक और 8529.60 अंक के दायरे में रहा.

बिकवाली दबाव के कारण सूचकांक आधारित कम से कम 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इनमें टाटा मोटर्स, आईटीसी लिमिटेड, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ल्यूपिन, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी लिमिटेड व डॉ. रेड्डीज का शेयर शामिल हैं.

वहीं सिप्ला, एशियन पेंट्स, सन फार्मा व कोल इंडिया के शेयर में लाभ दर्ज किया गया. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख ने स्थानीय बाजार धारणा को प्रभावित किया. वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को राज्यसभा में पेश किए जाने के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com