यह ख़बर 28 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 133 अंक ऊपर

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.13 अंकों की तेजी के साथ 21,120.12 पर और निफ्टी 38.15 अंकों की तेजी के साथ पर 6,276.95 बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.40 अंकों की तेजी के साथ 20,995.39 पर खुला और 133.13 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 21,120.12 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,140.51 के ऊपरी और 20,989.66 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (6.86 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.15 फीसदी), टीसीएस (4.14 फीसदी), भेल (3.18 फीसदी) और ओएनजीसी (2.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति सुजुकी (4.54 फीसदी), एनटीपीसी (2.51 फीसदी), टाटा स्टील (1.49 फीसदी), आरआईएल (1.39 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.32 फीसदी)।
   
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,228.45 पर खुला और 38.15 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 6,276.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,282.70 के ऊपरी और 6,228.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 31.39 अंकों की तेजी के साथ 6,500.42 पर और स्मॉलकैप 8.77 अंकों की तेजी के साथ 6,445.04 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवाएं (2.27 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.44 फीसदी), वाहन (1.37 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.33 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.67 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.33 फीसदी) और  तेल एंव गैस (0.02 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,314 शेयरों में तेजी और 1,357 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।