खास बातें
- वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते बढ़े घरेलू बाजार
- बाजार में दूसरे दिन लगातर बढ़त का रुख
- सेंसेक्स में 400 से अधिक अंकों का उछाल
मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते घरेलू बाजारों में भी चौतरफा तेजी देखने को मिली. प्रमुख संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स 440.35 अंकों की बढ़त के साथ 28343.01 के स्तर पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 136 अंक उछलकर 8,744 के स्तर पर बंद हुआ.
ट्रांसपोर्ट, आयल एवं गैस और स्वास्थ्य सेवा सेक्टर के शेयर में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला. बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, गेल और एचडीएफसी को सबसे ज्यादा लाभ हुआ. हालांकि भारती एयरटेल के शेयर 3 फीसदी टूट गए.
सुबह से जारी रहा तेजी का दौर
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 185.83 अंकों की मजबूती के साथ 28,088.49 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 55.45 अंकों की मजबूती के साथ 8,662.90 पर खुला. इससे पहले सोमवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस तरह से पिछले दो सत्रों में बढ़त का क्रम जारी है.