शेयर बाजारों में कारोबार मजबूती के साथ, सेंसेक्स 106 अंक उछला

शेयर बाजारों में कारोबार मजबूती के साथ, सेंसेक्स 106 अंक उछला

शेयर बाजारों में कारोबार मजबूती के साथ, सेंसेक्स 106 अंक उछला (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.54 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 28,970.25 अंक पर पहुंच गया. प्रौद्योगिकी, रीयल्टी, एफएमसीजी, आईटी, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य क्षेत्र के शेयरों में तेजी का रुख रहा. इससे बाजार में धारणा अच्छी रही.

भारती एयरटेल का शेयर आज शुरूआत में 10 प्रतिशत चढ़ गया. भारतीय एयरटेल ने टेलिनॉर इंडिया की संपत्तियों के अधिग्रहण की घोषणा की है. आइडिया सेल्यूलर का शेयर सात प्रतिशत, रिलायंस कम्युनिकेशंस 3.92 प्रतिशत और टाटा टेलिसविर्सिज का शेयर 4.52 प्रतिशत चढ़ गया.

एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआत में 30.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 8,957.15 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, आज अन्य एशियाई बाजारों में नरमी का रख रहा. हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.43 प्रतिशत नीचे रहा. जापान का निक्केई सूचकांक 0.35 प्रतिशत घट गया. अमेरिका का डाउ जोंस औद्योगिक औसत सूचकांक कल 0.16 प्रतिशत घटकर बंद हुआ.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com