रुपये में गिरावट का असर, सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम हुए (फाइल फोटो)
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स 43 अंक गिर गया. इसके पीछे अहम कारण एफएमसीजी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और पूंजीगत सामान के शेयर में गिरावट आना रही.
पढ़ें- म्यूचुअल फंड के CEOs के वेतन में बढ़ोतरी, घाटे वाले कोषों ने भी दिया बड़ा वेतन
सुबह के सत्र में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43.68 अंक यानी 0.13% गिरकर 32,356.83 पर आ गया. सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 32,406.42 अंक पर खुला था और 0.18% चढ़कर 32,460.03 अंक तक पहुंच गया था.
वहीं 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 22.90 अंक यानी 0.23% गिरकर 10,118.25 अंक पर रहा. कारोबार खुलने के समय यह 16 अंक यानी 0.15% चढ़कर 10,157.15 अंक तक पहुंच गया था.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपने संकट को कम करने की योजना को घोषित करने और साल के अंत से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत देने से सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 64.53 पर आ गया. इसका असर शेयर बाजार पर दिखा है.
VIDEO: आखिर क्यों घट रहा है मुनाफा?
ब्रोकरों के अनुसार कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक इत्याद के शेयरों में गिरावट देखी गई है.
इनपुट : भाषा