पिछले सेशन में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सेंसेक्स 104 अंक लुढ़ककर बंद (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: पिछले सेशन में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सेंसेक्स रेड जोन में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 104 अंक लुढ़ककर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,342 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30029.74 के स्तर पर बंद हुआ.
मुनाफा वसूली के चलते तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज 32.44 अंक यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 30,100.91 अंक पर खुला है. लगातार तीन सत्र के कारोबार में चढ़ने के बाद आज शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरकर खुले थे. अप्रैल के डेरीवेटिवों की समाप्ति को देखते हुए सेंसेक्स भी गिरकर खुला जो कल अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. ब्रोकरों के अनुसार कमजोर एशियाई संकेतों से भी कारोबारी धारणा में गिरावट देखी गई.
निवेशकों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वहां की कर व्यवस्था में किए जाने वाले बदलावों पर लगातार बनी रही. इसके अलावा अप्रैल के डेरीवेटिवों में आज कारोबार का आखिरी दिन होने और कमजोर एशियाई संकेतों की वजह से भी कारोबारी धारणा धीमी पड़ी है.